बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. मानव की आधारभूत आवश्यकतायें क्या हैं?
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आवास
(d) उपरोक्त सभी
2.किन आवश्यकताओं को मानव की जैविक आवश्यकतायें कहा जाता है?
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आवास
(d) उपरोक्त तीनों
3.प्रारम्भिक अवस्था में मानव भोजन के लिये निर्भर था -
(a) मांस
(b) फल-फूल
(c) पेड़ पौधों की जड़े, पत्तियाँ
(d) उपरोक्त सभी
4. वनों से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को एकत्र करने को कहते हैं
(a) एकत्रीकरण
(b) रखना
(c) प्राप्त करना
(d) रखे रहना
5. एकत्रीकरण कितने प्रकार का होता है?
(a) जीवन निर्वाह एकत्रीकरण.
(b) व्यापारिक एकत्रीकरण
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
6: एकत्रीकरण का कार्य किया जाता है—
(a) आदिमजातियों
(b) आदिवासियों
(c) वनवासियों
(d) उपरोक्त सभी
7. सेमांग जनजाति पायी जाती है?
(a) मलेशिया
(b) इंडोनेशिया
(c) मत्स्य
(d) थाईलैण्ड
8. भूमध्यरेखीय वनों में रहने वाली जनजाति है ..
(a) सेमांग
(b) सकाई
(c) बारो
(d) नागा
9. सकाई जनजाति निवास करती है
(a) मलाया
(b) न्यूगिनी
(c) कालाहारी
(d) गुयाना
10. कालाहारी मरुस्थल में पायी जाने वाली जनजाति है-
(a) सेमांग
(b) पिग्मी
(c) बुशमैन
(d) गद्दी
11. टुन्ड्रा प्रदेश के निवासी कहलाते हैं?
(a) सेमांग
(b) मसाई
(c) पिग्मी
(d) एस्किमो
12. आदिम जनजातियां वनों से एकत्र करते हैं-
(a) फल तथा कंद मूल
(b) शहद तथा चिकिल
(c) पेड़ों की छाल, रेशे
(d) उपरोक्त सभी
13. आदिवासी वनों से वस्त्र के लिए क्या प्राप्त करते हैं-
(a) पेड़ों की छाल
(b) पेड़ों की पत्तियां
(c) पेड़ों से रेशे
(d) ये सभी
14. व्यापार के लिए एकत्रीकरण करना कहलाता है—
हैं?
(a) व्यापारिक एकत्रीकरण
(b) संजोना
(c) हथियाना
(d) हाथना
15. व्यापार के लिए वनों के विभिन्न भागों से क्या एकत्र किया जाता है?
(a) फल
(b) जंगल रबर
(c) बलाटा
(d) ये सभी
16. गोंद प्राप्त होता है-
(a) कीकर
(b) ढाँक
(c) सेमल
(d) उपरोक्त तीनों से
17. बलाटा का प्रयोग किसमें होता है?
(a) समुद्री तार
(b) मशीनों के पट्टे
(c) गोल्फ की गेंदो का कवर
(d) उपरोक्त सभी
18. रबर प्राप्त किया जाता है—
(a) रबर के पौधे के रस से
(b) ढाक से
(c) सेमल से.
(d) बलाटा से
19. वार्निश प्राप्त होता है-
(a) पेड़ के रस से
(b) छाल से
(c) फूल से
(d) फल से
20. चबाने वाला गोंद किस पौधे से प्राप्त होता है?
(a) जेट्रोपा
(b) वट
(c) सुपारी
(d) बबूल
21. चबाने वाले गोंद को क्या कहा जाता है?
(a) जेट्रोपा
(b) चिकिल
(c) सिनकोना
(d) नट
22. गिरीदार फलों को कहा जाता है?
(a) नट
(b) चिकिल
(c) जेट्रोपा
(d) ताड़
23. नट या सुपारी कुल के पौधे हैं-
(a) आइवरी नट
(b) ब्राजील नट
(c) कोहन नट
(d) उपरोक्त सभी
24. ताड़ पेड़ के पौधे के पत्तियों से बनाया जाता है-
(a) चटाइयाँ
(b) हैट
(c) टोकरियाँ
(d) उपरोक्त सभी
25. पेय पदार्थ के रूप किन पत्तियों का प्रयोग किया जाता है?
(a) तुलसी
(b) जंगली चाय
(c) उपरोक्त दोनों
(d) जेट्रोपा
26. जड़ी-बूटियों वाले पौधे हैं-
(a) चिरायता
(b) पितपायरा
(c) जायफल
(d) उपरोक्त सभी
27. भोजन के मसाले प्राप्त किये जाते हैं-
(a) इलायची
(b) काली मिर्च
(c) तेजपत्ता
(d) उपरोक्त सभी
28. रोगों के उपचार के लिए जड़ी बूटियां प्राप्त की जाती हैं-
(a) उत्तर में हिमालय के वनों से
(b) शिवालिक से
(c) आरावली से
(d) दक्षिण हिमालय से
29. चर्मशोधन पदार्थों में मुख्य हैं-
(a) वेस्ट नट
(b) क्यूबराची
(c) हैमलांक
(d) ये सभी
30. ओक तथा मैग्रोव से क्या प्राप्त होता है?
(a) चर्मशोधक पदार्थ
(b) गोंद
(c) चिरायता
(d) जायफल
31. भारत में चर्म शोधन के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) हरड़
(b) वेहड़ा
(c) उपरोक्त दोनों
(d) चिकिल
32. जूट प्राप्त होता है—
(a) भंगेला की छल से
(b) नारियल की छाल से
(c) सेमल से
(d) अत्रिका से
33. किस वृक्ष की छाल के रेशों से रस्सियां या डोरियां बनाई जाती हैं?
(a) भंगेला
(b) भिमल
(c) सरपुता
(d) जेट्रोपा
34. रुई प्राप्त किया जाता है-
(a) आक
(b) सेमल
(c) मनवा
(d) उपरोक्त सभी
35. चर्मशोधक पदार्थ एकत्र किये जाते हैं-
(a) ओक
(b) हैमलांक
(c) चेस्टनट
(d) उपरोक्त सभी
36. कार्क उत्पादन में अग्रणी है—
(a) पुर्तगाल
(b) स्पेन
(c) जापान
(d) पापुआ न्यूगिनी
37. कार्क का प्रयोग किया जाता है -
(a) उष्मा रोधक के रूप में
(b) बोतलों का ढक्कन बनाने में
(c) क्रिकेट की गेंद बनाने में
(d) ये सभी
38. विश्व का एक चौथाई कार्क उत्पादित करता है-
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) स्पेन
(c) मलाया
(d) तंजानिया
39. चर्म शोधक पदार्थ एकत्रित किये जाते हैं-
(a) सुमैक
(b) क्वेवाक्रो
(c) चेस्टनट
(d) उपरोक्त सभी
40. रेजिन तथा तारपीन एकत्रित किया जाता है?
(a) चीड़ के पेड़ों से
(b) जेट्रोपा से
(c) तारपीन से
(d) उपरोक्त किसी से नहीं
41. रेजिन को गर्म करके उसमें से क्या निकाला जाता है?
(a) तारपीन का तेल:
(b) पेट्रोल
(c) डीजल
(d) बायोडीजल
42. बैरोजा से प्राप्त होता हैं?
(a) वार्निश
(b) इनामिलपेंटल
(c) औषधियां
(d) उपरोक्त सभी
43. साइबेरिया की उत्तरी पेटी में निवास करने वाली जातियां हैं—
(a) सेमोयड
(b) ओस्तयाक
(c) याकूत
(d) उपरोक्त सभी
44. अमेरिकन इंडियन आदिम जातियाँ पायी जाती हैं?
(a) अलास्का
(b) टुन्ड्रा
(c) टैगा
(d) साइबेरिया
45. अमरिंड नमक आदिम जाति पायी जाती है
(a) अमेजन बेसिन
(b) अलास्का
(c) प्रेयरी प्रदेश
(d) गारो पहाड़ी
46. 'माहगन' नामक आदिम जातियों का निवास है—
(a) चिली
(b) अर्जेन्टाइन
(c) (a+b) दोनों
(d) टैगा में
47. दक्षिणी पश्चिमी अफ्रीका के कालाहारी मरुस्थल में पायी जाने वाली जनजाति हैं-
(a) रेड इंडियन
(b) पिग्मी
(c) सेमांग
(d) बुशमैन
48. पापुआन जनजाति पायी जाती है-
(a) टोबैगो में .
(b) अफ्रीका में
(c) पापुआ में
(d) न्यूगिनी में
49. पुनाम आदिम जातियों का निवास स्थान है-
(a) सुमात्रा
(b) अटलांटा
(c) बोर्नियो
(d) जावा
50. 'माहगन' नामक आदिम जनजाति पायी जाती है-
(a) चिली में
(b) अर्जेन्टीना के दक्षिणी भाग में
(c) उपरोक्त दोनों
(d) टुन्ड्रा प्रदेश
51. साइबेरिया की उत्तरी पेटी में निवास करने वाली जातियां हैं--
(a) युक- गिरि
(b) चकची
(c) कोरयाक
(d) उपरोक्त सभी
52. आखेट व्यवसाय से प्राप्त होने वाली वस्तुयें हैं-
(a) भोजन
(b) आवास
(c) वस्त्र
(d) उपरोक्त सभी
53. उष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में पाये जाने वाली जानवर हैं-
(a) जिराफ तथा जंगली सुअर
(b) गीदड़, लोमड़ी हाथी
(c) शेर, चीता, जेब्रा
(d) ये सभी
54. रेडियर तथा कैरिब की खाल से तम्बू बनाया जाता है—
(a) ऐस्किमो द्वारा
(b) पिग्मी द्वारा
(c) सेमांग द्वारा
(d) सेकाई द्वारा
55. ध्रुवीय भालू की समूर वाली खाल से वस्त्र बनाये जाते हैं-
(a) टैगा प्रदेश
(b) टुन्ड्रा प्रदेश
(c) प्रेयरी प्रदेश
(d) उपरोक्त कोई नहीं
56. जल तथा भोजन संग्रहण के लिए चमड़े के थैलों का प्रयोग करते हैं?
(a) सेमांग
(b) गद्दी
(c) बाटू
(d) पिग्मी
57. मानव द्वारा उपयोग किये जाने वाले पशु पदार्थों में मछली का हिस्सा होता है-
(a) 10%
(b) 8%
(c) 4%
(d) 3%
58. मानव का सबसे पुराना व्यवसाय है?
(a) मत्स्य
(b) कृषि
(c) आखेट
(d) उपरोक्त सभी
59. मछली पकड़ने में विश्व की कितनी श्रमशक्ति लगी हुई है?
(a) 3%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 11%
60. संसार के समुद्रों तथा झीलों में कितने प्रकार की मछलियां पायी जाती हैं?
(a) 1000
(b) 2000
(c) 3000
(d) 40,000
61. व्यापारिक दृष्टि से मछलियों की कितनी किस्में उपयोगी है?
(a) 5000
(b) 1000
(c) 2000
(d) 3000
62. विश्व में पकड़ी जाने वाली मछलियों को जल की प्रकृति के आधार पर कितने भागों में बांटा गया है?
(a) समुद्री पानी की मछलियाँ
(b) स्वच्छ पानी की मछलियाँ
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त सभी
63. विश्व के प्रमुख मत्स्य क्षेत्र हैं-
(a) उत्तरी पश्चिमी प्रशांत महासागरीय मत्स्य क्षेत्र
(b) उत्तर पश्चिमी अटलांटिक महासागरीय मत्स्य क्षेत्र
(c) उत्तर-पूर्वी अटलांटिक महासागरीय क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
64. विश्व का सबसे बड़ा मस्त्य क्षेत्र है—
(a) उत्तरी पश्चिमी प्रशांत महासागरीय क्षेत्र
(b) उत्तर पश्चिमी अटलांटिक महासागरीय मत्स्य क्षेत्र
(c) उत्तर पूर्वी प्रशांत महासागरीय मत्स्य क्षेत्र
(d) उपरोक्त कोई नहीं
65. उत्तर पश्चिमी प्रशांत महासागरीय मत्स्य क्षेत्र से प्रतिवर्ष कितना मस्त्य उत्पादन होता है-
(a) 100 टन
(b) 100 लाख टन
(c) 500 लाख टन
(d 1000 लाख टन
66. संसार का सबसे बड़ा मत्स्य उत्पादक तथा उपभोक्ता देश है-
(a) जापान
(b) चीन
(c) नार्वे
(d) आस्ट्रेलिया
67. जापान विश्व का लगभग कितने प्रतिशत मत्स्य उत्पादन करता है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 11%
68. उत्तरी पश्चिमी प्रशांत महासागरीय मत्स्य क्षेत्र फैला हुआ
(a) बैरिंग सागर
(b) पूर्वी चीन सागर
(c) लैब्रोडोर तट
(d) वैरिंग सागर से पूर्वी चीन सागर तक
69. उत्तरी पश्चिमी अटलांटिक महासागरीय मत्स्य क्षेत्र फैला हुआ है?
(a) न्यूफाउण्ड
(b) इंग्लैण्ड
(c) गल्फस्टीम तट
(d) न्यूफाउण्ड लैण्ड से इंग्लैण्ड तक
70. न्यूफाउण्ड लैण्ड के लोगों का मुख्य व्यवसाय है?
(a) आखेट
(b) मत्स्य
(c) कृषि
(d) उद्योग
71. उत्तरी पूर्वी अटलांटिक महासागरीय मत्स्य क्षेत्र फैला हुआ है-
(a) आइस लैण्ड तट
(b) भूमध्य सागर तट
(c) मैक्सिको खाडी
(d) आइस लैण्ड से भूमध्य सागर तक
72. उत्तरी गोलार्द्ध के मध्य आक्षांशों में मत्स्य उद्योग के विकसित होने के क्या कारण हैं?
(a) महाद्वीपीय मग्न तट
(b) मत्स्य बैंक
(c) तटरेखा का कटा फटा होना
(d) ये सभी
73. मत्स्य बैंक क्या होते हैं?
(a) मछलियों की खान
(b) जंगली जानवरों के आधिक्य वाले क्षेत्र
(c) मत्स्य प्रजनन की उपयुक्त दशा
(d) ये सभी
74. विश्व की लगभग 90% मछली पकड़ी जाती है---
(a) दक्षिणी गोलार्द्ध में
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में
(c) विषुवतीय प्रदेश में
(d) टुन्ड्रा प्रदेश में
75. आदिम प्रकार की कृषि है—
(a) स्थानान्तरी कृषि
(b) आधुनिक कृषि
(c) रोपण कृषि
(d) बुआई कृषि
76. उत्तरी पूर्वी भारत में स्थानांतरित कृषि को क्या कहा जाता है?
(a) झूमिंग
(b) लैडान
(c) रोका
(d) उपरोक्त सभी
77. हिंदेशिया तथा मलेशिया में स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है?
(a) लैडान
(b) म्यांमार
(c) भिल्पा
(d) तमराई
78. स्थानान्तरी कृषि की जाती हैं-
(a) ब्राजील
(b) कूफान
(c) श्रीलंका
(d) उपरोक्त सभी
79. अमेरिका तथा मैक्सिको के क्षेत्रों में की जाने वाली स्थानान्तरी कृषि कहलाती है—
(a) रे
(b) टावी
(c) चेना
(d) भिल्पा
80. किस प्रकार की कृषि में कृषक समय-समय पर कृषि करने के स्थान को बदलता रहता है?.
(a) स्थानान्तरी
(b) सहकारी
(c) वैज्ञानिक कृषि
(d) उपरोक्त सभी
81. स्थानान्तरी कृषि के क्षेत्र हैं-
(a) मध्य अफ्रीका
(b) दक्षिणी पूर्वी एशिया
(c) दक्षिणी तथा मध्य अमेरिका
(d) उपरोक्त सभी
82. 'काटना तथा जलाना' किस प्रकार की कृषि में प्रयुक्त होने वाली प्रक्रिया है—
(a) स्थानान्तरी
(b) सहकारी
(c) आधुनिक
(d) उपरोक्त कोई नही
83. साफ किये गये भू-भाग में की गयी कृषि को कहा जाता है?
(a) आधी कृषि
(b) पूर्ण कृषि
(c) स्वीडेनी कृषि
(d) उपरोक्त कोई नहीं
84. भारत में स्थानान्तरी कृषि को कहा जाता है-
(a) झूम
(b) झूमिंग
(c) सहकारी
(d) झूम या झूमिंग कृषि
85. मध्य अफ्रीका में स्नानान्तरी कृषि को कहा जाता है?
(a) मेसोले
(b) रे
(c) रोका
(d) लैडान
86. स्थानान्तरी कृषि को मेडागास्कर में कहा जाता है—
(a) टावी
(b) भिल्पा
(c) चेना
(d) तुम्पा
87. तुम्पा किस प्रकार की कृषि है—
(a) सहकारी
(b) आधुनिक
(c) रोपाई
(d) स्थानान्तरी
88. श्रीलंका में स्थानान्तरी कृषि को कहा जाता है—
(a) लैडान
(b) टावी
(c) चेना
(d) रोका
89. स्थानान्तरी कृषि का सबसे बड़ा क्षेत्र है?
(a) दक्षिणी अमेरिका
(b) दक्षिणी पूर्वी एशिया
(c) मध्य अफ्रीका
(d) मध्य एशिया
90. किस कृषि में फसलों के खाद देने की आवश्यकता नहीं होती-
(a) झूम कृषि
(b) सघन कृषि
(c) जीवन निर्वाह कृषि
(d) ये सभी
91. कौन सी कृषि खुरपे, कुदाल तथा फावड़े से की जाती है?
(a) झूम
(b) सघन
(c) जीवन निर्वाह
(d) उपरोक्त कोई नहीं
92. झूम कृषि किन भागों में की जाती है?
(a) भूमि पर्याप्त हो
(b) जनसंख्या विरल हो
(c) (a+b) दोनों
(d) सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों का
93. सघन कृषि की जाती है?
(a) जनसंख्या अधिक होती है
(b)भूमि अपेक्षाक्रत कम होती है
(c) (a+b) दोनों
(d) संसाधन अधिक हो
94. सघन कृषि के आवश्यक घटक हैं?
(a) उन्नत बीज
(b) रासायनिक खाद
(c) पानी की उपलब्धता
(b) भूमि अपेक्षाक्त कम होती
(d) ये सभी
95. किस प्रकार की कृषि में एक वर्ष में कई-कई फसलें उगायी जाती है?
(a) झूम
(b) स्थानान्तरित
(c) सघन
(d) सहकारी
96. सघन कृषि का अधिक प्रचलन है—
(a) जापान
(b) बांग्लादेश
(c) डेनमार्क
(d) उपर्युक्त सभी
97. किस प्रकार की कृषि में मानवीय श्रम का अधिक उपयोग होता है?
(a) सघन कृषि
(b) सहकारी कृषि
(c) झूम कृषि
(d) उपरोक्त सभी
98. सघन कृषि में अधिकाधिक उपज पाने के लिए प्रयोग किया जाता है-
(a) उन्नत बीज
(b) रासायनिक उर्वरक
(c) कीटनाशक
(d) ये सभी
99. सघन कृषि की क्या विशेषतायें हैं-
(a) छोटे आकार के खेत
(b) उपकरणों का कम प्रयोग
(c) फसल चक्र
(d) ये सभी
100. आदिम अर्थव्यवस्था की क्या विशेषतायें थी?
(a) प्राकृतिक साधनों का दोहन
(b) तकनीकी उपकरणों का अभाव
(c) विनिमय का प्रयोग
(d) ये सभी
101. आदिम कृषि की क्या विशेषतायें हैं?
(a) वन परती कृषि
(b) बहुशस्यन
(c) वार्षिक शस्यन
(d) ये सभी
102. आदि अर्थव्यवस्था किन नवाचारों कीओर उन्मुख हुई—
(a) स्थायी कृषि
(b) दस्तकारी
(c) मजदूरी
(d) ये सभी
103. मानवीय आर्थिक क्रियाओं को वर्गीकृत किया गया है?
(a) गौण उत्पादन
(b) प्राथमिक उत्पादन संबंधी क्रियायें
(c) तृतीय उत्पादन + क्रियायें
(d) ये सभी
104. मानव अर्थव्यवस्था के विकास की अवस्थायें हैं-
(a) भोजन संग्रह व्यवस्था
(b) आदिम कृषि अवस्था
(c) एकतंत्रीय कृषि कर्म अवस्था
(d) ये सभी
105. आदिम कृषि में क्या विशेषतायें पायी जाती है?
(a) न्यूनपरती कृषि
(b) झाड़ी परती कृषि
(c) वनपरती कृषि
(d) ये सभी
106. आदिम अर्थव्यवस्था के नवाचार है-
(a) पशु पक्षी पकड़ना
(b) स्थायी कृषि
(c) अपराध कार्य
(d) ये सभी
107. मानव अर्थव्यवस्था के विकास के चरण हैं-
(a) अधिशेषी पूँजीवाद
(b) उपनिवेशवादी पूँजीवाद
(c) औद्योगिक क्रांति तथा मुक्त व्यापार
(d) ये सभी
108. तमराई स्थानान्तरी कृषि प्रचलित है --
(a) यूक्रेन
(b) थाईलैण्ड
(c) मलेशिया
(d) हिंदेशिया
109. म्यांमार में स्थानान्तरी कृषि को कहा जाता है -
(a) तुभ्या
(b) झूमिंग
(c) झूम
(d) लैडान
110 'रे' नामक स्थानान्तरी कृषि कहां प्रचलित है?
(a) म्यांमार
(b) थाइलैण्ड
(c) वियतनाम
(d) कम्बोडिया
111. कथन A : कटी-फटी तट रेखा मछली पकड़ने में सहायक होती है।
कारण R: ऐसी तट रेखा के पास पानी शांत रहता है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा RA की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है परन्तु RA की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
112. मत्स्य केन्द्र 'डागर बैंक'
(a) दक्षिणी सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) उत्तरी सागर
(d) बैकाल झील
113. बरगेन मछली बंदरगाह स्थित है-
(a) नार्वे
(b) स्वीडन
(c) नीदरलैण्ड
(d) उत्तरी अटलांटिक
114. ग्रिक्सनी मछली बंदरगाह किस देश में है?
(a) नार्वे
(b) हालैंड
(c) स्वीडन
(d) ब्रिटेन
115. गर्म तथा ठंडे जल की धाराओं के मिलान पर कौन सा मत्स्य क्षेत्र स्थित है?
(a) बरगेन
(b) ग्रिम्सवी
(c) न्यूफाउंडलैण्ड
(d) मेडागास्कर
116. उत्तरी गोलार्द्ध मत्स्य व्यवसाय के अत्यधिक विकास के क्या कारण है?
(a) अधिक जनसंख्या
(b) मांग का हमेशा बने रहना
(c) परिवहन की समुचित व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
117. मछलियों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त दशा पायी जाती है-
(a) महाद्वीपीय मग्नतट
(b) मत्स्य बैंक
(c) शीतल जलवायु
(d) उपरोक्त कोई नहीं
118. आखेटक जातियों के अस्त्र-शस्त्र बने होते हैं?
(b) हड्डियों से
(a) लोहे से
(c) स्टील से
(d ) बांस से
119. किसके अण्डों के खोल का प्रयोग बर्तन के रूप में किया जाता है?
(a) पेंग्विन
(b) शुतुरमुर्ग
(c) जिराफ
(d) उपरोक्त किसी का नहीं
120. विश्व के प्रमुख आखेट प्रदेश हैं-
(a) साइबेरिया की उत्तरी पेटी
(b) टुण्ड्रा प्रदेश
(c) टैगा प्रदेश
(d) उपरोक्त सभी
121. 'यूनान' आदिम जनजातियां कहां निवास करती हैं?
(a) बोर्नियो
(b) न्यूगिना
(c) कांगोबेसिन
(d) मध्य अफ्रीका
122. अमेरिकन इंडियन आदिम जनजाति पायी जाती है?
(a) टैंगा में
(b) टुन्ड्रा में
(c) साइबेरिया में
(d) आलस्का में
123. किस प्रकार की कृषि में हलों का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(a) स्थानान्तरी
(b) सहकारी
(c) आधुनिक
(d) उपरोक्त किसी में
124. भारत में झूमिंग कृषि होती है—
(a) असम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उपरोक्त सभी
125. स्थानान्तरी कृषि को स्थानबद्ध कृषि में बदलने के क्या उपाय हैं-
(a) कृषकों को भूमि का स्वामित्व देना
(b) कृषकों की दशा में सुधार
(c) उद्योगों की दशा में सुधारना
(d) उपरोक्त सभी
126. कृषि के कितने प्रकार हैं?
(a) जीवन निर्वाह कृषि
(b) झूमकृषि
(c) सघन कृषि
(d) उपरोक्त सभी
127. 'चिमाता ' कृषि का एक रूप प्रयोग किया जाता है :
(a) भील द्वारा
(b) थारू द्वारा
(c) नागा द्वारा
(d) गोंड द्वारा
128. सडबरी प्रसिद्ध है ....... के लिए।
(a) निकिल
(b) क्रोमियम
(c) कॉपर
(d) मैंगनीज
129. 'मैरीनो' क्या है?
(a) एक गाय
(b) एक भेड़
(c) एक पक्षी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
130. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
I. II
(1) अर्जेन्टाइना (a) पम्पास
(2) द. अफ्रीका (b) वेल्ड
(3) द. अमेरिका (c) कैम्पास
((4) अफ्रीका (d) सवाना
कूट :
1 2 3 4
(a) d a b c
(b) c d a b
(c) b C d a
(d) a b C d
131. मोलस्कस मछली अधिक खाई जाती है :
(a) यूरोप में
(b) एशिया में
(c) अमेरिका में
(d) अफ्रीका में
132. खारे जल की मछली है
(a) कार्प
(b) ब्लीक
(c) हैरिंग
(d) पर्च
133. चावल अथवा काँप मिट्टी की संस्कृति कहाँ नहीं पाई जाती है?
(a) थाइलैण्ड
(b) इण्डोनेशिया
(c) म्यांमार
(d) पाकिस्तान
134. कालगूर्ली और कुलगार्डी प्रसिद्ध हैं
(a) सोने के लिए
(b) हीरे के लिए
(c) चाँदी के लिए
(d) यूरेनियम के लिए
135. 'नार्मन' किस देश से सम्बन्धित है?
(a) इंग्लैण्ड
(b) इटली
(c) यू.एस.ए.
(d) अफ्रीका
136. किम्बरले प्रसिद्ध है :
(a) हीरे के लिए
(b) सोने के लिए
(c) एण्टीमनी के लिए
(d) चाँदी के लिए
137. विकसित खनन उद्योग है :
(a) प्राथमिक व्यवसाय
(b) द्वितीयक व्यवसाय:
(c) तृतीय व्यवसाय
(d) चतुर्थक व्यवसाय
138. अर्थशास्त्रियों के अनुसार भारत की आर्थिक अवस्था कौन सी है?
(a) परम्परावादी अवस्था
(b) आत्मस्फूर्ति से पूर्व की अवस्था
(c) आत्मस्फूर्ति अवस्था
(d) परिपक्व अवस्था
139. "नरवल" क्या है?
(a) एक प्रकार की मछली
(b) एक प्रकार का पक्षी
(c) एक प्रकार का जानवर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
140. “सम्भववाद" के प्रवर्तक हैं :
(a) विडाल डी ला ब्लाश
(b) रिटर
(c) हम्बोल्ट
(d) रैटजेल
141. बिडाल डी ला ब्लाश थे :
(a) फ्रांस से
(b) अमेरिका से
(c) जर्मनी से
(d) यू.के.से
142. जेनका त्रिभुज स्थित है
(a) मलेशिया में
(b) इंडोनेशिया में
(c) नीदरलैण्ड में
(d) भारत में
143. कपोक :
(a) वनस्पति फाइबर का प्रकार
(b) लकड़ी का प्रकार
(c) दवाओं के रूप में उपयोग की जाने वाली जड़ी-बूटी
(d) उपरोक्त सभी
144. जापान के 'चावल का कटोरा' के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र है :
(a) सीयो क्षेत्र
(b) होक्कीदो क्षेत्र
(c) सटोउंची क्षेत्र
(d) टोक्यो
145. बैडविन क्षेत्र प्रसिद्ध है :
(a) सिल्वर उत्पादन के लिए
(b) लोहा उत्पादन के लिए
(c) सिल्क उत्पादन के लिए
(d) कोयला उत्पादन के लिए
146. बागवानी सबसे व्यापक है :
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(b) उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में.
(c) शीतोष्ण क्षेत्र में
(d) विषुवत क्षेत्र में
147. निम्नलिखित में से कौन-सा खनन क्षेत्र अन्य तीन क्षेत्रों से भिन्न खनिज के लिए महत्त्वपूर्ण है?
(a) कुज्नेत्सक
(b) फुशन
(c) करागन्डा
(d) किरकुक
148. कौन-सा समूह सही सुमेलित नहीं है?
(a) लाइबेरिया - लौह अयस्क
(b) टोगो - फास्फेट
(c) नाइजर
(d) सियराटोन - बाक्साइट
148. कौन-सा समूह सही सुमेलित है?
(a) शिकागो - सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन
(b) सेंट लुइस - प्रसिद्ध पशुपालन बाजार
(c) डेट्रायट - प्रसिद्ध नदी पोर्ट
(d) कैनसास - ऑटोमोबाइल उद्योग
150. निम्न में से असत्य जोड़े का पता लगाइये :
(a) नटाल - दक्षिण अफ्रीका
(b) याकूत बेसिन - यूक्रेन
(c) तलचर भारत
(d) डरहम यू. के.
151. निम्न में से असत्य समूह को पहचानिए :
(a) बालिकपापन - इंडोनेशिया
(b) घावर - सऊदी अरब
(c) टेक्सास - चीन
(d) डेली बेसिन - आस्ट्रेलिया
|
- अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 जनसंख्या
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मानव अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 प्रजाति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला